हाथरस, अप्रैल 27 -- सीयल खेड़ा स्थित संत आश्रम पर डीएम ने किया शोभायात्रा का उद्घाटन आंबेडकर शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन से जुड़ी झांकी रही मौजूद। जगह जगह शोभा यात्रा का लोगों ने किया स्वागत,फूलों से की बरसात । शनिवार को शहर में संविधान रचियता डा. बी आर आंबेडकर की 134 वीं शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में 30 से अधिक महापुरूषों के संदेश व संविधान में उल्लेख महत्वपूर्ण विभिन्न बातों की झांकियों के अलावा बैंड आदि शामिल रहे। शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर शामिल लोगों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा देर रात तक शहर में धूम मचाए रही। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शोभायात्रा के दौरान शामिल रहे। इससे पहले शनिवार शाम पांच बजे शहर के सीयल खेड़ा स्थित डा. आंबेडकर पार्क,संत आश्रम बगीची पर शोभायात्रा का शुभारंभ डा. बी ...