औरंगाबाद, अप्रैल 10 -- नवीनगर प्रखंड के जयपुर में आयोजित होने वाले शत्रुंजय शतचंडी महायज्ञ की जलभरी गुरुवार को धूमधाम के साथ निकली। महायज्ञ स्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भक्त कलश लिए निकले और मुख्तारपुर, धनीबार होते हुए सुंदरगंज बटाने नदी पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने जल उठाया और फिर वापस हुए। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने बताया कि यह आयोजन 15 अप्रैल तक चलेगा। कहा कि गांव के मंदिर में मां काली एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह महायज्ञ कराया जा रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान डॉ श्रीदेव मिश्र की देखरेख में यह आयोजन हो रहा है। यहां अयोध्या धाम की कोकिल कंठ देवी व ऋचा मिश्रा का प्रवचन होगा। वृंदावन की रासलीला पार्टी के द्वारा श्री कृष्ण जीवन लीला पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी। महायज्ञ के आयो...