महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया के काली माता मंदिर परिसर में प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शतचंडी महायज्ञ के शुभारम्भ अवसर पर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 121 महिलाएं व बालिकाओं ने यज्ञ स्थल से सिर पर कलश लेकर मिश्रवलिया स्थित बनैलिया रोहिन नदी बैराज पहुंच कर वैदिक मन्त्रोंचार के बीच जल भरा। निपनिया गांव के काली माता मंदिर परिसर से प्रधान प्रतिनिधि राजू उर्फ लल्लू पासवान व यज्ञाचार्य रामेश्वरम मिश्र के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पेड़ारी चौराहे से होते हुए महदेइया से मिश्रवलिया स्थित बनैलिया रोहिन नदी बैराज पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोचार के बाद कलश में जल भरा गया। दुबारा यज्ञ स्थल पर आ...