हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस। नवरात्र के मौके पर शहर के नवलनगर स्थित त्रिमूर्ति भैरवनाथ मंदिर से भव्य संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन डौली माहौर, बासुदेव माहौर एडवोकेट, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी ने पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर आयोजकों ने अतिथियों का बडी माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा शहर के नवलनगर, रमनपुर, अलीगढ रोड स्थित सासनी स्थित माता कंकाली के दरबार के लिए रवाना हुई। संकीर्तन शोभायात्रा में श्रध्दालु भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में मां काली प्रदर्शन करती हुई चल रही थी। शोभायात्रा का जगह जगह आरती उतार कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मदन फौजी, सतेंद्र स्वरुप शर्मा, बृजेश वशिष्ठ, जयंशकर पाराशर सहित काफी संख्या में श्रध्दालु मौजूद...