रामगढ़, अक्टूबर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विजयदशमी व एकादशी के अवसर पर रामगढ़ नगर की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। नौ दिनों तक माता के मंदिरों और पूजा पंडालों में माता के नौ रूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद दशमी व एकादशी तिथि को भक्तजन माता की प्रतिमा को विदाई देने के लिए शोभायात्रा में उमड़ पड़े। जगह-जगह से मातृशक्ति की प्रतिमाओं को सजाए गए रथों और वाहनों में रखकर बैंड-बाजे, ताशा और ढोल की धुनों पर निकाला गया। भक्तगण पूरे उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। पूरे रामगढ़ नगर में निकली इन शोभायात्राओं ने भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल बना दिया। महिलाएं थालियों में आरती उतारती नजर आईं तो युवा श्रद्धालु ढोल की ताल पर थिरकते रहे। प्रतिमाओं के आगे-आगे माता की भक्ति गीत गाए जाते ...