हाथरस, मई 10 -- शहर के गौशाला मार्ग से हुआ शुभारंभ, कई झांकिया रही आर्कषक का केंद्र हाथरस। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शुक्रवार को शहर के गौशाला मार्ग स्थित तुलसी देवी स्मृति भवन से धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ महाराणा प्रताप के छवि चित्र के समक्ष शिक्षक एमएलसी मानवेंद्र गुरुजी, सिकंदाराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, पूर्व यशपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश गांधी, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, सासंद अनूप प्रधाान, राजेश गुडडू ने दीप प्रज्जवलन कर फीता काटकर शुभारंभ किया। मेला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह पीलू भैया हसायन ब्लाक प्रमुख ने अतिथियों का पगडी पहनाकर प्रतीक चिंह भेंटकर स्वागत किया। अध्यक्षता महेंद्र सोलकी ने की। संचालन राना मुनि प्रताप ने किया। शोभायात्रा शहर के तुलसी देवी स्मृति भवन से शुरू होकर सरक्...