बदायूं, नवम्बर 20 -- बिल्सी। वाल्मीकि समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मोहल्ला संख्या तीन स्थित महात्मा गांधी पार्क पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए, जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक हरीश शाक्य और मंजू दिलेर ने फीता काटकर किया। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को ज्ञान, सत्य और सद्भाव का मार्ग दिखाया है। इसके बाद शोभायात्रा जैसे ही मुख्य बाजार में पहुंची तो कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। काली अखाड़े के कलाकारों द्वारा दिखाए गए करतब विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने काली बने कलाकार से गोला पूजन भी कराया। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि समेत देवी-देवताओं की भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बाजार में लोग...