बुलंदशहर, जून 29 -- नगर में रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। श्री जगन्नाथ के जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा। भजनों पर लोग जमकर झूमे। रथ यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। चौक बाजार से शुरू हुई रथ यात्रा नगर के कई मार्गों से होकर निकली। श्री जगन्नाथ सेवा समिति मंदिर ठाकुर द्वारा की ओर से निकाली गई रथयात्रा सराफा बाजार से चलकर चौक बाजार, अंसारी रोड, अंबर सिनेमा मार्ग, डिप्टी गंज और बूरा बाजार होती हुई वापस सराफा बाजार जाकर संपन्न हुई। मंदिर से भगवान जगन्नाथ को पालकी के जरिये बाहर लाया गया और उन्हें एक बड़े रथ में विराजमान किया गया। रथयात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर व भगवान जगन्नाथ की आरती उतार कर स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल भक्त वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर भक्ति गीतों पर शामिल लोग...