मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार की शाम गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। शहर में बड़ा महावीर मंदिर एवं कष्टहरणी घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। फूलों से सजे रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ का भव्य शृंगार देखते ही बन रहा था। बड़ा महावीर स्थान से मंहत घनश्याम दास के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ की आरती कर रथयात्रा निकाली गई। मेयर कुमकुम देवी एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन ने भगवान जगन्नाथ के जयकारे के बीच रस्सी खींचकर रथ को रवाना किया। रथ के आगे घोड़ा एवं पारंपरिक नृत्य करती युवतियां चल रही थी। रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे। भक्तों में रथयात्रा को लेकर उमंग व उल्लास दिख रहा था। भक्त श्रद्धापूर्वक रथ खींचते आगे बढ़ रहे थे। रथ खींचने के लिए लोग आतुर दिख र...