फिरोजाबाद, सितम्बर 14 -- टूंडला। मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पचोखरा में प्राचीन मंदिर के तत्वावधान में शनिवार को जैन समाज के भक्तजनों ने भगवान आदिनाथ की वार्षिक पालकी यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली। पालकी यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ। जैन समाज के लोग पीले वस्त्र धारण कर भगवान श्री को पालकी में लेकर बैंडबाजों की मधुर धुनों एवं भजनों पर नृत्य करते चल रहे थे। भगवान आदिनाथ की पालकी यात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर पचोखरा गांव स्थित जैन मंदिर में पहुंची। यहां जैन समाज के लोगों ने विधिविधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच भगवानश्री का अभिषेक किया। पालकी यात्रा में नव कमेटी के प्रधान सेवक राजा बाबू जैन, मंत्री टीटू जैन, कोषाध्यक्ष ग्रीस जैन, विजय चन्द्र जैन, प्रेम चंद जैन, डॉ. विजय चन्द्र जैन, बौबी जैन, प्रवीन जैन, नवीन जैन, ...