बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- प्रथम भवानी जी की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। सोमवार को शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल, दीपक ऋषि, डा. यतेंद्र शर्मा, हेमंत सिंह व डा. अनिल चौहान ने किया। भवानी जी की शोभायात्रा नगर के साठा से शुरू होकर अंसारी रोड, बूरा बाजार, सर्राफा बाजार सहित अन्य मार्गों से होते हुए मंगलवार को शाम 4 बजे राज राजेश्वर मंदिर पर भव्य आरती के समापन हुआ। 24 घंटे से अधिक के समय तक श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किए। भवानी जी ने नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। संस्थापक अमन अग्रवाल, अध्यक्ष अनुज जौहरी, महामंत्री बृजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...