कानपुर, जनवरी 23 -- जनपद में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अकबरपुर ब्लॉक के भिखनापुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हो गया, जबकि रसूलाबाद में 4 फरवरी को होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्राओं में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए, जबकि जयकारों से माहौल गूंजता रहा। संघ के शताब्दी वर्ष पर आगामी चार फरवरी को रसूलाबाद कस्बे में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन होना है। इसके लिए शुक्रवार को श्रषि आश्रम से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर केकेडीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा को भारत माता के रूप में सजकर यात्रा में आगे चल रही थी। कस्बे में भ्रमण करती हुई यह यात्रा धर्मगढ़ मंदिर पर...