चंदौली, फरवरी 13 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बुधवार को संत शिरोमिण रविदास की जयंती मनाई गई। इस दौरान जगह- जगह जुलूस निकाला गया। वही आयोजित गोष्ठी में रविदास की जीवन पर चर्चा किया गया। चंदौली संवाददाता के अनुसार सदर विकास खंड क्षेत्र के कटसिला गांव में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। डॉक्टर बीआर बुद्ध प्रिया ने कहा कि सभी को संत रविदास की सादगी सच्चाई और उनके विचार को जीवन के प्रत्येक हस्सिे में लागू करने की आवश्यकता है। इसमें मनोहर लाल, डॉ. सुरेश, सौरभ, आलोक मौर्य, देवचंद्र भारती, पिंटू कुमार गौतम, जयश्री प्रसाद, गुलाब भारती, गंगा प्रसाद आदि रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास की जंय...