पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मुस्लिम नगर स्थित एदारा-ए-सरिया के कार्यालयशनिवार को बैठक का आयोजन पांच सितंबर को जश्ने ईद मिलादुनवी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर मौलाना सैय्यद रजी अहमद शमशी ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गौसिया मुहल्ला स्थित नूरी मस्जिद से सुबह आठ बजे जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत होगी। ओलमा-ए-इकराम की सरपरस्ती में निकलने वाले जुलूस में मजहबी झंडा और नारे होंगे। जुलूस में शामिल होने वालों से साफ वस्त्र, टोपी व पगड़ी पहनने तथा नशा न करने की अपील की गई। महिलाओं और छोटे बच्चों के शामिल न होने का निर्णय लिया गया। डीजे व बाजे पर प्रतिबंध रहेगा और लोग सड़क किनारे चलेंगे ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...