दुमका, अक्टूबर 23 -- मसलिया, प्रतिनिधि। सार्वजनिक काली पूजा समिति मसलिया द्वारा बुधवार को मां काली प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से की गई। इस के पूर्व स्थानीय सात विवाहित महिलाओं द्वारा माता काली प्रतिमा को तेल सिंदूर लगाकर द्वीप जलाकर बारी बारी से सात बार परिक्रमा कर गाल सेकने के बाद भावभीनी विदाई दी गई। मां काली का विसर्जन समिति के सदस्यों ने माता को कंधा में लेकर दर्जनों ढाक, ढोल के साथ आतिश बाजी करते हुए मसलिया बाजार का भ्रमण के पश्चात पोखर में विसर्जन की गई। विसर्जन के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अश्रुपूरित नेत्र से माता को विदाई दिया। विदाई के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया। फोटो-22दुमका-207, कैप्सन- विसर्जन के पूर्व तेल सिंदूर लगाते महिला श्रद्धालु। - विधि-विधान के साथ की गई मां काली की पूजा-अर्चना गोपीकांदर, प्रति...