गढ़वा, फरवरी 4 -- गढ़वा, हिटी। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। अहले सुबह से मां सरस्वती सहित अन्य भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। डीजे पर प्रतिबंध लगने के कारण लाउडस्पीकर से ही भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। उससे डीजे का शोर नहीं था। उधर विभिन्न स्कूलों, कोचिंग सेंटर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा रखकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जिला मुख्यालय में संगीत कला महाविद्यालय में संगीत के छात्र छात्राओं ने स्वर की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजन वंदन किया। सभी छात्र छात्राओं ने मंत्रोचारण श्लोक से विधि विधान से पूजा करने के बाद मां सरस्वती की वंदन गीत गाकर स्वर की देवी की आह्वान किया। सर्वप्रथम राग मालकौंस पर आधारित पूर्णिमा कुमारी परिधि कुमारी ने शारदे हे हंसवाहिनी जयत...