गढ़वा, फरवरी 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। प्रखंड के अधिसंख्य शिक्षण संस्थानों के साथ कोचिंग सेंटरों के अलावा गांव व टोलों में मां शारदे की पूजा अर्चना की गयी। मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर विद्यार्थियों ने अहले सुबह से पूजा सम्पन्न कराने को लेकर उत्साहित रहे। बुनियादी विद्यालय सेमौरा, कुशहा, मिडिल स्कूल देवडीह, अधौरा सहित अन्य स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में भी सरस्वती पूजा की गई। अबकी साल डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने के कारण शोर सुनने को नहीं मिला। लाउडस्पीकर से गीत संगीत बज रहे थे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों की ओर जाते देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...