रामगढ़, जून 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए में बंगाली परिवार ने शनिवार को मां विपत्तारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में गिद्दी ए में दो जगह पर दुर्गा मंडप में और प्रणव चक्रवर्ती की आवास पर मां विपत्तारिणी की पूजा-अर्चना की गई। दोनों जगहों पर आचार्य गौतम बनर्जी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया। जिसमें गिद्दी कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने मां विपत्तारिणी की कथा सुनी और घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया। पूजा में प्रणव चक्रवर्ती, अनंया मुखर्जी, शेफाली चक्रवर्ती, मनौती चक्रवर्ती, साधना चक्रवर्ती, मौसुमी कोनार, ममती पाल, प्रतिमा दत्ता, विश्वजीत आस, श्री लेखा आस, उत्तम राय, अनु गोराय, गीता गोस्वामी, हीरा नाग, शीला दास, छन्दा जौस, देवांशु विश्वास, सौरभ विश्वास, विनोता देवी, शांति देवी राखी देवी, श...