संभल, नवम्बर 10 -- तहसील क्षेत्र के गांव नगलिया बल्लू में मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कवित आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। पहले दिन गणेश मात्रिका पूजन के साथ हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत अन्नाधिवास कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 10 नवंबर को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि संपन्न होगी। इससे पहले भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश भगवान, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। जिसमें महिलाएं भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देंगे। साथ ही भक्ति गीतों की प्रस्तुति और मंदिर में विशेष झांकी सजाई जाएगी। लोगों ने ...