मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। सावन की शिवरात्रि पर कोर्ट रोड बारादरी स्थित श्री बालाजी हठीले हनुमान मंदिर में शिव विवाह महापर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ सुबह भगवान शिव के रुद्राभिषेक से किया गया। इसके बाद शिव परिवार का शृंगार किया गया और महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। उन्होंने भक्तिभाव से सराबोर होकर नृत्य भी किया। इसके बाद शिव विवाह की डोली निकाली गई। यह मंदिर से आरंभ होकर बगिया, कोर्ट रोड होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। डोली को विश्राम के बाद मंदिर में भजन संध्या हुई और अंत में आरती के बाद भंडारा किया गया। व्यवस्था में राजीव सक्सेना, विवेक गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक भटनागर, राज कुमार पाई, पराग गुप्ता, नैना प्रियांशी आदि शामिल रहे। पूजन पंडित हेमराज एवं पवन जखवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...