विकासनगर, अगस्त 31 -- अटकफार्म-तेलपुरा स्थित वैष्णो देवी धाम में गणेश चतुर्थी को स्थापित गणेश प्रतिमा का रविवार को श्रद्धालुओं ने धूमधाम से रामपुर मंडी के निकट यमुना में विसर्जन किया। गणेश प्रतिमा के साथ चल रहे श्रद्धालु रंग व गुलाल उड़ाते हुए मंदिर परिसर से बहादरपुर, रामपुर, सहसपुर, हरबर्टपुर होते हुए रामपुर मंडी पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा को जल में विसर्जित किया। श्रद्धालुओं की अगुआई कर रहे महंत राहुल थापा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि गणपति उत्सव के दौरान लोग अपनी जिस इच्छा की पूर्ति चाहते हैं, उन्हें गणपति के कानों में कह देते हैं। फिर गणपति की मूर्ति को अनंत चतुर्दशी के दिन बहते जल, नदी, तालाब या समुद्र में विसर्जित कर दिया जाता है ताकि भगवान गणपति इस भूलोक की सगुण साकार मूर्ति से मुक्त होकर निर्गुण ...