लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के पूरी तैयारी की जा रही है। 3 जुलाई 1994 को लखीसराय जिला का स्थापना हुआ था। जिला प्रशासन के द्वारा 32वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। केआरके मैदान और जिला समाहरणालय के पास भव्य गेट बनाए जा रहे हैं और मुख्य द्वार के आगे बैनर लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित किया जाएगा जहां वाटरप्रूफ पंडाल और भव्य सजावट की गई है। मेला के लिए स्टाल लगाने के लिए तैयारी किया जा रहा है। साथ ही नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। गुरुवार की सुबह 07 बजे आरलाल कॉलेज मैदान से स्कूली बच्चों की प...