अमरोहा, जुलाई 30 -- महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती क्षेत्र में हर्षोल्लास संग मनाई गई। शहर के मोहल्ला मायापुरी से भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक हरपाल सिंह, श्योनाथ सिंह, डा.उत्तम सिंह प्रजापति, जोगेंद्र सिंह, रजनीश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने कहा कि दुनिया के प्रथम गुरु, प्रथम वैज्ञानिक, प्रथम रचनाकार महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के हम साक्षी बन रहे हैं। पूर्व विधायक तोताराम ने मांग पत्र लेते हुए कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रदेश सरकार से सरकारी अवकाश घोषित किए जाने की मांग की जाएगी। नगर पालिका चेयरपर्सन उमा देवी उर्फ राजेंद्र देवी क...