अमरोहा, मई 5 -- ब्राह्मण समाज के संयोजन में भगवान परशुराम की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम संग निकाली गई। भगवान के रथ को श्रद्धालु हाथों से खींचते हुए चल रहे थे। इसके साथ ही नागरिकों को पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। रविवार को शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय मोहल्ला महादेव स्थित श्रीपरशुराम धाम से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने नारियल भंजन कर किया। शोभायात्रा बाईपास मार्ग, अहिंसा स्तंभ चौराहा, कंचन बाजार, हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, कटरा, तिकोना स्कूल आदि स्थानों से होकर गुजरी। शामिल भगवान गणेश की झांकी व श्रद्धालुओं द्वारा खींचा जा रहा रथ सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। बैंड पार्टी की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे। समापन पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। ब्राह्मण समाज ने ...