गोपालगंज, जून 27 -- लायंस क्लब गोपालगंज के सदस्यों ने बैठक कर तैयार की कार्यक्रमों की रूपरेखा सुबह में लगेगा मधुमेह जांच शिविर व शाम में आयोजित होगा इंस्टोलेशन कार्यक्रम इंफो:- 01 जुलाई को आयोजित होगा इंस्टोलशन कार्यक्रम फोटो नंबर 22:- शहर के एक मैरेज हॉल में बुधवार की देर शाम में बैठक करते लायंस क्लब गोपालगंज के पदाधिकारीगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में आगामी एक जुलाई को लायंस क्लब गोपालगंज का इंस्टोलेशन कार्यक्रम काफी धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। शहर के एक मैरेज हॉल में बुधवार की देर शाम में लायंस क्लब गोपालगंज के पदाधिकारियों ने बैठक की। जिसमें इंस्टोलेशन कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी। बताया गया कि एक जुलाई को सबसे पहले सुबह के छह बजे से शहर के प्रधान डाकघर चौक पर मुधमेह जां...