फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। शनिवार को पूरे जिले में देवोत्थान एकादशी उत्साह के साथ मनाई गई। घर-घर पूजा अर्चना हुई। इसी के साथ ही शादी-विवाह, तिलकोत्सव जैसे अन्य मांगिलक शुरू हो जाएंगे। जिले में शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी। तुलसी एवं शालिग्राम के विवाह के साथ ही सहालग भी शुरू हो जाएगी। शुभ मुहूर्त 14 दिसंबर तक रहेगा। इसके बाद 16 दिसंबर से मलमास लगने से सभी शुभ कार्य रुक जाएंगे। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठानी एकादशी शनिवार को मनाई गई। देव उठानी एकादशी पर चातुर्मास का समापन हो गया। आचार्यो की मानें तो देव उठानी एकादशी पर चार माह से सोए हुए देव जाग जाएंगे। इसके साथ ही शादी-विवाह, तिलकोत्सव समेत अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। शहर से लेकर गांवों तक में शहनाई गूंज उठेगी। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव प्रबोधि...