बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज में कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग स्थापना दिवस धूमधाम के साथ केशव वाटिका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ केशव कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ. श्रीनिवासन द्वारा मुख्य अतिथि सीडीओ का स्वागत किया। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं फैकल्टी सदस्यों द्वारा खूब सराहा गाया I मुख्य अतिथि सीडीओ केशव कुमार ने नर्सिंग को स्वास्थ्य सेवाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। प्रधानाचार्य डॉ. श्रीनिवासन द्वारा कॉलेज की स्थापना तिथि 21 नवंबर 2022 से लेकर अब तक कॉलेज द्वारा सम्पन्न की गई विभिन्न शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ...