सहारनपुर, मई 21 -- नानौता। नगर के किसान सेवक इंटर कालेज में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जिन छात्र-छात्राओं द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न पर्यावरण संबंधित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया था उन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया। मंगलवार को विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य डा. प्रवीण मिश्रा व समस्त अध्यापकों एवं मुख्य अतिथि द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहर सिंह पुंडीर, जिला मंत्री पुष्पेंद्र सहरावत एवं मंडलाध्यक्ष जयदेव नारायण द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य डा. प्रवीण मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को रानी अहिल्याबाई द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के...