घाटशिला, मई 12 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया व बेहड़ा गांव में सोमवार को बानिक समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ गंधेश्वरी पूजा आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुजारी प्रणव कुमार पांडा ने पूजा अर्चना करके विधि विधान के साथ देवनदी से कलस को उठाकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुजा मंडप स्थापित किया गया। पूजा के संबंध में बताया गया कि यहां पर आज से लेकर 67 साल पहले से यह पूजा बानिक समाज के लोगों द्वारा किया जाता है। तभी से लेकर आज तक धूमधाम से ऊक्त पूजा मनाया जा रहा है। पूजा में जजमान के रूप में बनमाली भोल,शिवशंकर भोल,पिंटू महापात्र व तरापद भोल उपस्थित रहे। वहीं रात को पश्चिम बंगाल के संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि गंधेश्वरी पूजा के दिन गंधबनिक समाज द्वारा सभी दुकानों में पूजा पाठ किया जाता है। पूजा करने के बाद ...