बदायूं, अक्टूबर 9 -- वजीरगंज, संवाददाता। मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की बारात नगर में धूमधाम से निकाली गई। सुसज्जित झांकियों के साथ निकली बारात का नगर वासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बुधवार को श्रीराम बारात को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बा में बैंड बाजों, काली अखाड़ों तथा आकर्षक झांकियों के साथ निकली रामबरात का शुभारंभ श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से हुआ। सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी थी। उसके पीछे काली अखाड़े में कलाकार मां काली के साथ युद्धकला का प्रदर्शन कर रहे थे। शिव-पार्वती, विष्णु-लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, हनुमानजी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। पीछे भव्य सिंघासन पर सवार भगवान श्रीराम और देवी सीता के सजे-धजे स्वरूप की झांकी थी। बरात हाईवे से होती हुई मुख्य बाजार, खिन्नी मोहल...