मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 38 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई टाउन हाल पहुंचकर सम्पन्न हुई। खाटूश्याम जी की शोभायात्रा का राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भीमसेन कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, संजय मिश्रा, सुखबीर सिंह समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अचिन सागर आदि ने पूजा अर्चना कर श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा का मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से शुभारंभ किया। श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई। शोभायात्रा का ...