संभल, अक्टूबर 8 -- असमोली थाना क्षेत्र के भैंसोड़ा गांव में मंगलवार को हर साल की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभा यात्रा में गाजे-बाजे और डीजे के साथ ग्रामीणों ने उत्सव का आनंद लिया। मुख्य आकर्षण के रूप में घोड़ा बग्गी पर महर्षि वाल्मीकि की झांकी दिखाई गई, जो वाल्मीकि बस्ती से शुरू होकर चामुंडा मंदिर, शिव मंदिर, ठाकुरो का मौहल्ला और पाल मौहल्ला होते हुए पूरे गांव में निकाली गई। यात्रा के दौरान हर गली और मोहल्ले में वाल्मीकि की झांकी और उत्सव का आनंद लिया गया। महिलाओं और पुरुषों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया, जबकि युवाओं में उत्साह और जोश देखने लायक था। शोभा यात्रा के दौरान महर्षि वाल्मीकि द्वारा संस्कृत में लिखी गई रामायण और उनके महर्षि बनने की प्रेरक कहानी का स्मरण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल मौके पर तैनात ...