हाथरस, जून 29 -- -राज्य सूचना आयुक्त स्वंत्रत कुमार गुप्ता ने किया शुभारम्भ हाथरस। महाजन धर्मशाला से निकलने वाली दानवीर कुल शिरोमणि भामाशाहा महाराज जी की विशाल शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता,हाथरस लोकसभा क्षेत्र सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक अंजुला माहौर,सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी सभी संयुक रूप सेपूजा अर्चना कर फीता काटकर व आरती उतारकर किया। इस अवसर पर शोभायात्रा के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने सभी अतिथितयों का स्वागत किया। शोभायात्रा की शुरुआत से पहले गोपालधाम में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। उसके बाद शोभायात्रा का पूरे शहर में जगह जगह स्वागत हुआ...