मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- नगर में बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा में भारी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं के हाथ में बाबा खाटू श्याम से सुसज्जित निशान थे। डीजे और बैंड की धुनों पर श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए गुजरे। जगह-जगह पुष्पवर्षा करके निशान यात्रा का स्वागत किया गया। मंगलवार की शाम को आकाश गुप्ता के संयोजन में खाटू श्याम निशान शोभायात्रा गमादेवत मंदिर से शुरू होकर झंडा चौक, रैली चौक, सराफा मार्केट, नेहरू चौक, होली चौक, गुड मंडी, पोड़ा खेड़ा मंदिर, शाहबाद रोड, पुलिसक्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने होते हुए, खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची, जहां से वापस होकर शाहबाद रोड ,महाराणा प्रताप चौक, कोतवाली के सामने होते हुए, कोतवाली के बराबर से होते हुए, होली चौक, सराफा बाजार होते हुए, रायसत्ती मंदिर पर पहु...