कानपुर, अप्रैल 12 -- मंगलपुर, संवाददाता। संदलपुर ब्लॉक के कसोलर गांव मे शुक्रवार को पूजन के बाद धूमधम से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बडी संख्या में भजन गाती महिलाएं शिातल हुईं। जबकि युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमस बना। जल लेकर यात्रा के वापस आने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कसौलर गांव में शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया गया। इसमें बडी संख्या में महिलाएं कलश लेकर मंगलगीत गाती हुई शामिल हुइ्रं। कलश यात्रा प्रमुख मंदिरों से होकर जल लेने के बाद पास पहुंची, इसके बाद श्रीमद भगावत कथा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन आचार्य अतुल तिवारी ने भगावत कथा के महात्म का वर्णन किया। उन्होने कहा कि यह कथा वह अमर कथा है जिसको भगवान शिव ने माता पार्वती को व सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को सुनाया था। उन...