मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- अहरौरा, हिसं। क्षेत्र मदापुर गांव में स्थपित गणेश पूजनोत्सव का सोमवार को समापन कर हर्षोल्लास पूर्वक विसर्जन किया गया। गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा की स्थापना कर विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। विसर्जन के पहले हवन पूजन वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पं. चंद्र मौली त्रिपाठी व पं. नीलांशु महाराज ने पूजन कराया। स्थापित गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन गांव के पास स्थित गड़ई नदी में किया गया। विसर्जन के लिए सैकड़ो की संख्या में महिलाए, पुरुष, बच्चे झूमते गाते गड़ई नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान शीतला प्रसाद त्रिपाठी, माता प्रसाद, अरुण कुमार, हीरामणि, परब्रह्म, विवेकानंद, आकाश, कृष्ण, कुणा, भानु, डम डम, संगम, हनु, श्रद्धा, छोटी, पीहू आदि ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...