शामली, सितम्बर 7 -- शहर के मौहल्ला रेलपार स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर में गोगा चतुर्दशी धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार को शहर के मौहल्ला रेलपार स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर मंे गोगा चतुर्दशी पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन पूजन पं. विनोद शर्मा व आनंद शर्मा ने संपन्न कराई। मंदिर के अध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि गोगा नवमी पर्व भाद्रपद की अनंत चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह भाद्रपद का आखिरी दिन होता है पूरे भाद्रपद के महीने जाहरवीर गोगा को मानने वाले व्रत रखकर बागड़ राजस्थान में छड़ी लेकर जाते हैं और अपनी-अपनी छड़ी चढ़कर अपनी मन्नत मांगते हैं। उन्हांेने बताया कि शिव गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोरखनाथ जाहरवीर गोगा की ज्योत जागृत है, वहीं अखंड धूना लगभग 25 साल से जागृत है। हवन प...