शामली, अगस्त 18 -- शहर के मौहल्ला रेलपार स्थित श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में 24वां गोगा नवमी जाहरवीर महोत्सव धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गयी जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। दोपहर के समय मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। शहर के मौहल्ला रेलपार स्थित श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में रविवार को 24वां गोगा नवमी जाहरवीर महोत्सव व छडी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह के समय मंदिर में पं. आनंद प्रकाश व विनोद शर्मा ने हवन पूजन संपन्न कराया। इसके बाद मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा मौहल्ला रेलपार, पंजाबी कालोनी, सुभाषनगर, शिव विहार, गुरुद्वारा तिराहा से होते हुए वापस मंदिर में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत भी किया गया। दोपहर के समय मंदिर प्रांगण म...