मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- मिर्जापुर। बीते एक सप्ताह से मोंथा तूफान से खराब मौसम से रविवार को जिले के लोगों को थोड़ी सी राहत मिल गई। बारिश थमने के बाद रविवार को सुबह धूप होने से खेतों में काट कर रखी गई धान की फसल को सुरक्षित स्थान पर हटाने में जुट गए। वहीं, बारिश और तूफान से गिरे धान की बाली के अंकुरित हो जाने से किसानों को भारी क्षति पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल अच्छी थी लेकिन बारिश से सब कुछ चौपट हो गया। यदि शासन से किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो वे कर्ज में डूब जाएंगे। मोंथा तूफान से लगभग एक सप्ताह से मौसम खराब हो गया था। बीते पांच दिन तो लोगों को सूर्य क दर्शन ही नहीं हुए। बादल और बारिश के कारण सूर्योदय ही नहीं हुआ। वहीं रुक-रुक कर बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। तूफान से धान की फसलों को भा...