भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में दो दिन से खिल रही धूप ने कड़ाके की ठंड से खूब राहत दी है। शनिवार की सुबह दस बजे के बाद धूप चटख हुआ तो बच्चे मैदान में खेलने को निकल पड़े। ठंड का प्रकोप थोड़ा कम हुआ तो बाजारों में दोपहर को भीड़-भाड़ बढ़ गई। हालांकि शाम चार बजते ही गलन में अचानक वृद्धि हुई तो लोग गर्म कपड़ों में लिपटने के साथ ही अलाव का सहारा लेने ले। धूप से अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक चढ़ गया। जबकि रात्रि में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 11 किमी प्रति घंटा की दर से पक्षुआ हवा चलता रहा। सुबह दस बजे के बाद हल्का बदल छाने के साथ सर्द हवा चला तो लोग फिर ठंड से कंपकपी भरने लगे। वहीं, चिकित्साकों की माने तो धूप होने पर सर्द से थोड़ा राहत जरूर मिलेगा। लेकिन किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। सुबह शाम पर्याप्त मात्रा में गर...