नई दिल्ली, जुलाई 29 -- वैसे तो टैनिंग की समस्या गर्मी में सबसे ज्यादा होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आर मानसून या ठंड के दिनों में इससे बच जाएं। क्योंकि टैनिंग धूप के संपर्क में आने पर होती है। टैनिंग के कारण लोगों की स्किन डल दिखने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और किसी घरेलू नुस्खे की तलाश में हैं तो यहां हम एक बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका बता रहे हैं। इस स्क्रब को लगाकर आप कुछ ही दिन में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए -4 छोटे चम्मच कॉफी पाउडर -3 छोटे चम्मच लाल मसूर पाउडर -2 छोटे चम्मच नारियल तेल -2 छोटे चम्मच हल्दी -कुछ चम्मच गुलाब जलकैसे बनाएं बॉडी स्क्रब इसे बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी को भून लें। इसके लिए तवे को गर्म करें और फिर 2 चम्मच हल्दी इस पर डालें। जब हल्दी अच्छी तरह स...