मऊ, फरवरी 20 -- मऊ। मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। तल्ख धूप के साथ बारिश की आशंका से किसान परेशान हैं। तेज धूप से जहां गेहूं की फसल कमजोर होने की आशंका है, वहीं बारिश की संभावना व लाही के प्रकोप को लेकर चना व आलू किसान डरे हुए हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम के मिजाज ने गर्मी का अहसास करा दिया है। सोमवार को फिर एक बार तेज धूप फरवरी माह में ही गर्मी का अहसास कराती नजर आई। लोग स्वेटर व इनर तक छोड़कर ही घरों से निकलने को विवश हुये। दिन में मौसम का पारा चढ़ा नजर आया। दिन में तापमान अभी से 26 डिग्री तक पहुंचने से गेहूं किसान भी खासे चिंतित नजर आये। किसानों की मानें तो अभी गेहूं की फसल में बाली निकल रही है। वहीं अबतक फरवरी भी खत्म नहीं हुई है। ऐसे हालात में अगर तापमान इसी तरह रहा तो गेहूं का दाना...