गंगापार, जून 12 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजाखास, भटौती सहित विभिन्न स्थानों पर निर्मित अस्थाई गोशालाओं में रहने वाले गोवंश व गायें इस भीषण गर्मी में तड़प रही हैं, सरकार की ओर से दिया जाने वाला भूसा, हरा चारा, चूनी चोकर सहित अन्य पोषक तत्व इन जानवरों को मिल रहा है, इनकी सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं। इसका जायजा लेने गुरुवार को है, इसे देखते हुए डी एम के निर्देश पर एसडीएम मेजा ने नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार मांडा, नायब तहसीलदार लालतारा से गोवंशशालाओं को औचक निरीक्षण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...