अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दो दिनों के कोहरे के बाद मंगलवार दोपहर धूप ने एक ओर जहां राहत दी, वहीं शाम को गलन ने आमजन को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन में खिली धूप से पार्क, छत, मैदान गुलजार रहे। बीते सप्ताह जहां कोहरे ने आमजन जीवन को परेशान किया। वहीं सोमवार को मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार तेज धूप ने बेहद राहत दी। धूप निकली तो मोहल्लों गली की छतों पर रौनक दौड़ गई। लोग छतों पर रजाई, गद्दे, कंबल, कपड़े सुखाते नजर आए। वहीं मौसम साफ और धूप की वजह से पार्क मैदान भी गुलजार रहे। लोगों ने पार्क में बैठकर धूप का लुत्फ लिया। वहीं जैसे जैसे शाम ढली गलन ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। देर शाम होते होते लोग अलाव, हीटर और ब्लोअर का सहारा लेते नजर आए। मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 13 दर्ज किया गया। वंदेभारत, अम...