झांसी, जनवरी 29 -- झांसी, संवाददाता गुजरे तीन दिनों से साफ रहा मौसम बदल गया। रात और सुबह जाड़े में जकड़ी रही। वहीं बुधवार सुबह से बादल और धूप के बीच लुका-छिपी हुई। हालांकि कुछ देर खिल रही तेज धूप ने राहत दी। पर, बादल के साथ हवाएं परेशान करती रहीं। मौसम के उतार-चढ़ाव में न्यूनतम पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम ताप 28.4 डिग्री पहुंचा जो गुजरे 8 सालों में सबसे अधिक रहा। बीते साल 29 जनवरी को अधिकतम पारा 27.6 डिग्री तक पहुंचा था। जबकि 2023 में इस तारीख को अधिकतम ताप 24 तो न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया। साल 2016-17 में मौसम एक सा रहा था। इस तारीख को अधिकतम ताप 26 तो न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंचा। साल 2018 को छोड़ दें तो कभी 26 डिग्री तक अधिकतम पारा नहीं पहुंचा। बुधवार सुबह 7.01 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त रानी का शहर झांसी जाड़े में जकड़ा रहा...