नई दिल्ली, मई 22 -- धूप और तेज गर्म मौसम की मार स्किन पर भी दिखती है। अक्सर लू, धूल-मिट्टी और पसीने से पूरा चेहरा बदरंग सा दिखने लगता है। यंग एज ही नहीं बल्कि जो महिलाएं 45-50 के बीच की रहती हैं। वो भी चेहरे के फीकेपन से गर्मी के मौसम में परेशान हो जाती है। चेहरे के बदरंग हो चुके निखार को सही करने के लिए मुलेठी पाउडर के साथ इन चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और लगाएं। ये डेड स्किन रिमूव करने के साथ ही ग्लो भी वापस लौटा देगा।बदरंग चेहरे की रंगत को निखारने के लिए फेस पैक तीन से चार चम्मच कच्चे आलू का रस एक चम्मच जौ का आटा एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर आधा चम्मच मुलेठी पाउडर आधा चम्मच कॉफी पाउडर पैक बनाने के लिए गुलाबजल सारी चीजों को किसी कांच के बाउल में लें। पहले कच्चे आलू के रस में जौ का आटा, संतरे का छिलका पाउडर, मुलेठी पाउडर और कॉफी को...