बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- अलर्ट! गर्मी में तेज गति और फुल टैंक पड़ सकता है भारी आपदा प्रबंधन की सलाह: धूप में 50 किमी से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाना खतरनाक, रहें सावधान फोटो: वाहन: सड़क पर चलते वाहन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। गर्मी के मौसम में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति पर वाहन चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वाहनों की टंकी को पूरी तरह से पेट्रोल या डीजल से भरने से बचने की सलाह दी गई है। विभाग ने बताया कि गर्मी के दिनों में तेज गति से वाहन चलाने पर इंजन के अत्यधिक गर्म होने का खतरा रहता है। इंजन के ज़्यादा गरम होने से उसमें आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। इसी तरह, तेल से पूरी तरह भरी हुई टंकी में भी आग लगने का खतरा बना रहता है। इन खतरों से बचाव के लिए लोगों को वाहन चला...