आजमगढ़, जनवरी 28 -- आजमगढ़। पिछले एक पखवारा से रह-रहकर मौसम परिवर्तित हो रहा है। सोमवार की रात से अचानक तेज चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं से मौसम सर्द हो गया है। मंगलवार को सुबह से खिलकर हुई धूप के बाद भी चल रही पछुआ हवाएं चुभ रही है। पांच दिन बाद फिर बादलों के जिले में आसार दिख रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सीयस तो न्यूनतम नौ डिग्री रिकार्ड किया गया। जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही मौसम सर्द हो गया था। हाड़ कपाती ठंड से लोग बेहाल थे। करीब एक पखवारा बाद मौसम गर्म हुआ तो बीते सप्ताह हुई बारिश ने फिर से गलन बढ़ा दिया। कभी धूप तो कभी आसमानों पर बादलों के डेरा जमाने से गर्म-सर्द का मौसम बरकरार है। सोमवार की रात से तेज चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दिया। मंगलवार को सुबह से निकली तेज धूप में भी बर्फीली हवाएं चुभ रही हैं। ठंड बढ़ने...