भदोही, जनवरी 20 -- ज्ञानपुर। कालीन नगरी में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। धूप में ठंड मानों बेअसर साबित हो रहा है। जबकि छाया में जाते ही गलन में वृद्धि हो जा रही है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। जिले में तीन दिन से मेघ का कब्जा बना हुआ है। लेकिन ठंड पर इसका खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। दिन में धूप छाँव का क्रम बना हुआ है। धूप पड़ते ही ऐसा लगता है ठंड काफी कम हो गई है। जबकि छाया में जाते ही गलन में इजाफा हो जा रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। बदल रहे मौसम सेहत के प्रति खास एहतियात बरतना जरूरी है। दिन में घर से बाहर निकलते हैं और शाम को वापस आना है तो गर्म कपड़ा जरूर अपने साथ ले जाएं। बदलते मौसम में किसी तरह की लापरवाही सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में खान-पान और पहनावा के प्रति...