कानपुर, अप्रैल 24 -- कानपुर दक्षिण। दक्षिण में गर्मी बढ़ने के साथ पानी के लिए मारामारी भी तेज हो गई है। 40 डिग्री से ऊपर के तापमान में महिलाएं और बच्चे दूर-दराज से घंटों कतार में लगकर बाल्टियों से पानी लेने को मजबूर हैं। बुधवार को गोवर्धनपुरवा में महिलाएं बाल्टियों से पानी भरती दिखीं। इधर, उस्मानपुर में चौथे दिन भी पानी की सप्लाई शुरू न हो सकी। जलकल फुंकी मोटर की मरम्मत कराता रहा। उस्मानपुर गणेश पार्क में लगे नलकूप से उस्मानपुर कॉलोनी, उस्मानपुर गांव, कांशीराम कॉलोनी, जे, डब्लू समेत आधा दर्जन इलाकों में 10 हजार की आबादी को पानी पहुंचता है। रविवार को नलकूप की मोटर फुंक गई, जिससे इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। जलकल जोन-3 अधिशाषी अभियंता विकास शर्मा ने बताया कि मोटर दुरुस्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...